आज हम इस पोस्ट में आपको Top 5 Upcoming Electric scooter in 2024 मैं जो लांच होने वाले है उसके बारे में आपको बताएंगे । दिन पे दिन डीजल के दाम और पेट्रोल के दाम अक्सरबढ़ती चली जा रही है तो आगे की जनरेशन अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़ी पर ही निर्भर हो रही है ताकि हम भविष्य में जब फ्यूल खत्म हो जाएगा या फिर महंगी डीजल पेट्रोल हो रहे हैं इससे निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़ी बहुत ही ज्यादा उपयोग में लाया जा रहा है जो भारत ही नहीं हर देश में उसका इस्तेमाल हो रहा है और काफी तेजी से electric vehicles पर काम किया जा रहा है ।
भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद किए जाने वाला स्कूटर सबसे पहले होंडा एक्टिवा ही है और कंपनी के मुकाबले में लोग एक्टिव को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर अब एक्टिवा में लांच होने वाला है यह जनवरी 2025 तक लांच होगी भारत में एक्टिवा स्कूटर 20 साल में सबसे ज्यादा बिका है और इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारत में राज किया है अब देखते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर जब लॉन्च होगा एक्टिवा का क्या रिजल्ट आता है यह तो अब नवंबर में जब लॉन्च होगा उसके बाद हाथ में आने के बाद ही लोगो पता लगेगा को जो विश्वास एक्टिवा ने 20 साल से भारत में बनाए रखा है क्या आगे भी ऐसी बनाए रखेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर में ।
Honda Activa STD Model का ex शोरूम प्राइस 1.10 लाख रखा है ।
Gogoro 2 Series
Gogoro 2 Series दमदार स्कूटर है जो काफी हाई स्पीड हाई कैपेसिटी और 170 किलोमीटर प्रति km एक बार चार्ज करने पर चलता है इसका वजन करीबन 122 किलोग्राम है और इसके दोनों टायर ट्यूबलेस टायर है और दोनों में डबल डिस्क ब्रेक है और उसका लुक भी काफी दमदार है यह सारी फीचर एक स्कूटर में काफी है जो किसी शिकायत का मौका नहीं देती है
लेक्ट्रिक्स ईवी LXS G 3.0 इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो अभी 1 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी Starting कीमत 1.59 लाख रुपये है। LXS G 3.0 का Weight 108 किलोग्राम है। और LXS G 3.0 में आगे की तरफ ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें एक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है। आप LXS G 3.0 को 6 अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं – जो की स्पार्कल ब्लैक,और पर्ल व्हाइट, स्पोर्टी रेड, ऐश ग्रे, मैजिक ब्लू, मैट मिलिट्री ग्रीन।
BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो अभी 1 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत शोरूम में 1.20 लाख रुपये है। RUV350 में अभी आगे की तरफ ड्रम ब्रेक और पीछे की तरफ भी ड्रम ब्रेक है। आप RUV350 को अभी सिर्फ 1 रंग – ब्लैक में खरीद सकते हैं।
BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 जून, 2024 को लॉन्च होने से पहले इस स्कूटर का टीज़ किया गया है। इसके टीज़र से पता चलता है कि यह ई-स्कूटर अभी BGauss D15 के समान और एक सिंपल बेसिक स्कूटर डिज़ाइन के साथ आता है, और EV निर्माता में इस स्कूटर की जगह लेने की संभावना है। वही जहाँ D15 लगभग 115km प्रति चार्ज रेंज देने का दावा किया है, वहीं अभी RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर से 100km से ज्यादा अधिक की रेंज देने की आगे उम्मीद है।