Elon musk Starlink satellite internet service | अब मिलेगा आपको सुपर फ़ास्ट इंटरनेट बिना किसी तार कनेक्शन

6 Min Read

Starlink Satelite Internet service स्टरलिंक एक इंटरनेट सर्विस कंपनी है जो एलन मास्क की है जो बिना किसी तार के जहा दूर दूर तक इंटरनेट नहीं है वह Satellite द्वारा इंटरनेट प्रदान करती है और इसकी इस्पीड भी काफी तेज है Fiber Internet के मुकाबले .

100 से ज्यादा देश में Starlink Satelite Internet service सेवा सुरु कर चुकी है और जिस देश में दूर दूर तक इंटरनेट नहीं है वह के लोग अब starlink द्वारा इस इंटरनेट का लाभ उठा रहे है इस satalite internet एक सबसे बड़ा फायदा ये है जहा दूर दूर तक कही फाइबर या केबल इंटरनेट नहीं है वह starlink द्वारा satalite internet का लाभ उठा रहे है इसकी जानकारी खुद twitter पर elon mask ne खुद दी थी जो अब ट्विटर का नाम x से जाना जाता है सभी देश में इंटरनेट सर्विस 100 से अधिक देश में दिया जा चूका है अब अफ्रीका का एक देश जिसका नाम Sierra Leone 100 वां देश बन गया है जहां पर Starlink की इंटरनेट सर्विस शुरू हो गई है और आपको ये भी बता दे की सिएरा लियोन अफ्रीका का अब 10 वां देश बन गया है, जहां Starlink का इंटरनेट service पहुंचा है

सबसे पहले इस खबर को लॉन मुस्क ने ट्विटर पर दिए जो कि अब X के नाम से जाना जाता है जिस देश में दूर तक कोई इंटरनेट सेवा नहीं है या मोबाइल सेवा नहीं है वहां पर इंटरनेट सेटेलाइट Elon musk satellite internet service द्वारा संचालित होगा यह एक काफी बड़ी खुशखबरी और उन देशो के लिए जहा इंटरनेट जैसे टेक्नोलॉजी आने के 100 से अधिक साल लगता जो देश पिछड़े हुए है Elon Mask ने सब संभव क्र दिखाया इंटरनेट के लिए हम काफी डेवलप हो चुके हैं अब काफी दूर-दूर तक जहां पर लोग अन्य देश से दूर वहा की एजुकेशन मेडिकल ज्ञान और भी काफी कुछ इंटरनेट से दूर अब इंटरनेट द्वारा वह देश डेवलप होगा और आगे बढ़ेगा

Sierro leone अफ्रीका का देश जहा इंटरनेट सेवा पहुंची

सिएरा लियोन के वह पर नेशनल कम्यूनिटी अथॉरिटी जो की (NATCA) ने साल 2023 से शुरुआत किया उसने अपने तकनीकी मूल्यांकन के अब एक साल बाद serivce के लिए Starlink को उन्होने लाइसेंस दिया है. Sierro leone देश के मुख्यमंत्री डेविड मोइनीना सेनगेह ने कहा इससे “सरकार के technology ज्ञान और शिक्षा परिवर्तन के लक्ष्य की दिशा में इस देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम” बताया है.

श्रीलंका में होने जा रही है शुरुआत Starlink satellite internet service

स्टरलिंक कंपनी ने इससे पहले जून 2024 में इंडोनेशिया के अंदर इसकी शुरुआत कर दी थी और वहां भी इसकी service सब साथ चालू कर दिया है एलान मास्क ने बताया satalite इंटरनेट को सिर्फ 2 मिनट बुकिंग मे और इंटरनेट सेवा चालू कर सकते हैं

Satellite Internet क्या है?

स्टेलाइट इंटरनेट एक प्रकार की ऐसी इंटरनेट सेवा है जो की अंतरिक्ष में Satellite के माध्यम से दिया जाता है इसमें एक Satellite कनेक्शन के माध्यम से धरती पर डेटा को भेजा और वापिस प्राप्त किया जाता है। यह ज्यादातर उन स्थानों के लिए उपयोगी और अच्छा है है जहां आज की तरह ब्रॉडबैंड या केबल कनेक्शन वाले इंटरनेट सेवा नहीं है , जैसे कि गांव या दूरदराज के इलाके।

Satellite Internet कैसे काम करता है

Satellite : जो पृथ्वी की उप्पेर कक्षा में घूमते हैं और इंटरनेट सिग्नल को ट्रांसमिट और रिसीव करते हैं।
ग्राउंड स्टेशन: जो Satellite के साथ संपर्क में बने रहते हैं और डेटा को लेते है ।
Satellite Dish : यह उस उपयोगकर्ता के घर या कार्यालय में लगाया जाता है और Satellite से सिग्नल को कैप्चर करकर इंटरनेट प्रदान करती है।

मॉडेम या राऊटर – जो सैटेलाइट डिश से डायरेक्ट कनेक्ट होता है और सिग्नल को कंप्यूटर या अन्य उपकरणों में wifi और तारो से भेजता है

Satellite Internet के फायदे

कवरेज: यह लगभग किसी भी स्थान पर लगाया जा सकता है वो चाहे वह कितना भी दूरदराज क्यों न हो।
सबसे बड़ा फायदा : यह प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी काम कर सकता है, जब सभी तरह के तार वाले फाइबर वाले पारंपरिक नेटवर्क फ़ैल हो जाते हैं। तब भी
स्टेलाइट इंटरनेट के नुकसान:

Satellite Internet के नुकसान

satallite singnal को उपग्रह तक जाने और फिर वापस आने में समय लगता है, जिससे डेटा ट्रांसमिशन में दिक्कत हो सकता है।
मौसम प्रभाव होने पर : खराब मौसम के दौरान इसमें सिग्नल की गुणवत्ता खराब हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version