Kalki 2898 AD First Review Out प्रभास की आई फिल्म आदि पुरुष देखकर हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया था सिर पीट लिया था क्योंकि उसमें वीएफएक्स उसकी मूवी इसकी स्क्रिप्ट काफी घटिया तरीके से बनाई गई थी फिर उसके बाद साल 2030 में आखिरी में प्रभास की सालार ने यह साबित कर दिया कि वह एक बहुत ही जबरदस्त एक्शन हीरो है और इसमें कोई बिल्कुल शक नहीं है की सालार मूवी के रिलीज होने के बाद लोगों ने अगर किसी फिल्म का इंतजार किया है तो वह है Kalki 2898 AD एड इस फिल्म को नाग अश्विन द्वारा डायरेक्ट साइंस फिक्शन डिस्टोपियन फिल्म Kalki 2898 AD और उसमें सभी मल्टी स्टार इस फिल्म में प्रवास के साथ साउथ किंग कमल हसन और बॉलीवुड की महानायक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण साथ में नजर आ रहे हैं और फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है और इसके बाद फिल्म का लेकर अब फिल्म की रेटिंग और रिव्यू भी आने लग गई है फिल्म को जो है काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है वह काफी अच्छा लोग स्पेस पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं
यह फिल्म नाग अश्विन द्वारा निर्देशित Kalki 2898 AD भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के घूमते दिखती है इस फिल्म में अमिताभ बच्चन दुनिया को वृत्त से बचने के लिए पृथ्वी पर प्रकट होते हैं Kalki 2898 AD इसका सबसे पहला शो अमेरिका के थिएटर में चला जिसे फैंस देखकर गदगद हो गए फैंस अकेले परवासी नहीं दीपिका पादुकोण और कमल हसन अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की जबरदस्त प्रशंसा कर रहे हैं और काफी उनकी तारीफ हो रही है और अच्छा सा रेटिंग रिव्यू भी उनको देखने को मिल रहा है
क्या है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की शुरुआत महाभारत के एक बागडोग से होती है इसमें युद्ध के मैदान में श्री कृष्णा अश्वत्थामा अमिताभ बच्चन को कभी ना मरने का श्राप देते हैं हालांकि इस तरह के साथ वह अमिताभ बच्चन यानी अश्वत्थामा को प्रायश्चित करने का एक मौका भी देते हैं
भगवान श्री कृष्णा अश्वत्थामा से कहते हैं कि हजारों साल बाद जब दुनिया की हर एक कोने में मुझे बुराई बुराई होगी जब सब लोगों पर अत्याचार बढ़ने लगेगा तब भगवान के एक अवतार कल्कि का जन्म होगा हालांकि उनका जन्म आसानी से नहीं होगा वह धरती पर ना आए इसके लिए सभी असुर की शक्तियां पूरी अपनी जोर लगा देंगे ताकि वह धरती पर बिल्कुल भी ना सके तो इस स्थिति में अश्वत्थामा यानी अमिताभ बच्चन को भगवान की सुरक्षा करने और अपने पाप को धोने का एक अवसर उनको मिलता है
इस फिल्म में यह कहानी 6000 साल बाद आगे बढ़कर दुनिया के सबसे आखरी शहर काशी की तरफ पहुंचती है इसी शहर के अंदर कंपलेक्स नाम का एक अलग अंपायर है उसका शासक सुप्रीम या स्कीम यानी कमल हसन अपने आप को सर्वशक्तिमान बनाने के लिए बहुत ही अलग-अलग तरीके का एक्सपेरिमेंट अपने उपर करते रहते हैं वह अपने आप को इसके लिए लड़कियों के कोख से निकलने वाले सीरम को अपने अंदर डालते हैं और वह इसके जरिए वह अपने लैब में कई लड़कियों की जिंदगी खराब कर देते हैं और बहुत ही ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के बाद लेफ्ट से एक लड़की सुमति दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हो जाती है
जैसे ही सुमति यानी दीपिका पादुकोण जब प्रेग्नेंट हो जाती है तो दूर बैठे अमिताभ बच्चन यानी अश्वत्थामा को एहसास हो जाता है कि भगवान अब इस बच्ची के रूप में दुनिया में कदम रखने वाले हैं सोमवती वहां से भाग जाती है तो रास्ते में उनकी सुरक्षा के लिए उनको अश्वत्थामा मिलते हैं
अब तो दूसरी तरफ सुपरस्टार प्रभास यानी भेरवा और अश्वत्थामा में भीषण लड़ाई होती है हालांकि बीच में कुछ ऐसा भी होता है कि भैरव और अश्वत्थामा साथ मिलकर सुमति की सुरक्षा के लिए लड़ने लगते हैं क्या भैरव और अस्थमा के बीच कोई ऐसा संबंध है यह सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी
सभी स्टार की एक्टिंग कैसी है
वैसे तो इस फिल्म में ज्यादातर लोग प्रभास को देखने के लिए एक्साइटिड है लेकिन जो लोग थिएटर से निकल रहे हैं उनके मुंह से अमिताभ बच्चन की चर्चा ज्यादा देखने को मिल रही है लोगों कहना है कि अमिताभ बच्चन ने 81 साल की उम्र में भी उन्होंने वह कमल का काम किया है जो उनकी बॉडी में एक अलग ही फ्लैक्सिबिलिटी दिखाई देती है एक अलग ही उनकी एक्टिंग में कमल दिखाई देती है और इसमें प्रभास की एक्टिंग में आपको जबरदस्त देखने को मिलता है इस फिल्म के आखिरी में 22 मिनट में उन्होंने पूरी नाम लाइट लूट लिया और स्टार्टिंग में फिल्म के अंदर प्रभास का थोड़ा अलग मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को कितना दिन फिल्म में स्क्रीन टाइम प्ले करने को मिलता है उसमें वह ऑडियंस को निराश नहीं करती है और इस फिल्म के अंदर दिशा पटानी का भी छोटा सा रोल है वह इतना खास इंपैक्टफुल बिल्कुल भी नहीं है और इस फिल्म के अंदर विलेन बने कमल हसन का स्क्रीन टाइम भी काफी कम रखा गया है इस फिल्म में उनके राइट हैंड बने शाश्वत चटर्जी को भी अपना रोल के साथ न्याय करते दिखे हैं इस फिल्म में बहुत ही बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और आधा दर्जन बड़े एक्टर्स और फिल्म मेकर्स ने काम किया है जो कि फिल्म का सबसे सरप्राइज पार्ट है और इस फिल्म को बहुत इंटरेस्टिंग और अच्छी मूवी बनाती है
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन
नाग अश्विन ने इस फिल्म में जो डायरेक्शन किया है स्टार्टिंग में फिल्म तो काफी बोरिंग लगती है लेकिन बहुत सारे साइंस खींचे हुए से लगा सकते हैं उसमें गाने की जो प्लेसिंग है वह भी ठीक से नहीं की गई है और स्क्रीन प्ले भी काफी ढीला दिखाई देता है इसमें समझ नहीं आता की कार्य को कहां से कहां जोड़ा जा रहा है और फिल्म को आराम से आधे घंटे काम से काम किया जा सकता था इस फिल्म की जो स्टोरी काफी थोड़ी लंबी खिंच दी गई है
इस फिल्म के सेकंड हाफ में असली फिल्म की शुरुआत होती है तारा का लार्जर देन लाइव स्क्रीन लीजेंड्स हाय एक्टिन वीएफएक्स 3D एक्शन सर्विसेज एक्सपीरियंस काफी कमल देखने को मिलता है और इस फिल्म की वीएफएक्स काफी काबिले तारीफ है और अच्छे से बनाने में प्राइम फोकस की टीम ने जो जान लगा दी है प्रभास और अमिताभ बच्चन के बीच एक्शन सीक्वेंस काफी बढ़िया और अद्भुत है
फिल्म के म्यूजिक कैसा है।
हम पिछले तीन-चार साल से देखते हुए आ रहे हैं कि साउथ की बड़ी फिल्मों का जो बैकग्राउंड म्यूजिक काफी अच्छा पर प्रभावशाली होता है और प्रभास के जितने भी फिल्म रिलीज हुई है आदि पुरुष को छोड़कर और जैसे कि आप सालार फिल्म को ही देख लो जाकर जब देख लो तो उसमें काफी बेहतरीन म्यूजिक अच्छा देखने को मिलता है कल की इस मामले में थोड़ा पीछे रह गई है बैकग्राउंड म्यूजिक तो ठीक-ठाक है लेकिन गाने बिल्कुल भी अच्छा नहीं है