गाजियाबाद के लोनी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई लोनी मके हाजीपुर राज इंटर कॉलेज के सामने रेलवे ट्रैक के पास तीन युवक के लाश मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया जैसे वहां के स्थानीय लोगों ने देखा तो उसकी सूचना पुलिस में दी पुलिस ने इसकी जांच करनी शुरू कर दी है दो युवक के पास कीपैड वाले मोबाइल मिले हैं और पुलिस इनका पता लगा रही है यह कहां के हैं ।
Contents
पुलिस इन युवकों की पहचान और घर वालों को ढूंढने में लगी है
पुलिस इन युवक को पहचान ने और घर वाले ढूंढने में लगी है वहां के स्थानीय लोगों को इसके बारे में सूचना दे दिए है ताकि उनके घर वालों को पता लग जाए कि यह किसकी लाश है
कीपैड वाले मोबाइल से पता लग रही है police इनका पता ढूंढने में
जैसे ही सूचना पुलिस को हुए पहले पाकिस्तानी लोगों से पता लगाने को बोला और राहिगरो को उनको दिखाया जब उसके बाद कोई नहीं बता पाया तो मोबाइल से अब उनके घर वालों को पता लगाया जा रहा है