पहले से ही एलवीश यादव काफी केश में घिरे हुए है रेव पार्टी आयोजित करने और उसमे ज़हर सप्लाई करने का आरोप से घिरे यूटूबेर एलवीश यादव
ELVISH YADAV रेव पार्टी आयोजित करने और उसमे ज़हर सप्लाई करने का आरोप से घिरे यूटूबेर एलवीश यादव को शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया बिग बोस सीज़न 2 के विजेता एलवीश यादव को एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मी ने नॉएडा पुलिस का वांटेड बताते हुए ELVISH YADAV को थाईलैंड जाने से रोका
फिलाहल ELVISH YADAVअभी तो वांटेड नहीं है
एलवीश यादव ने इसके बाद रात में ही नॉएडा के DCP से बात की और पूरा बात बताई नॉएडा पुलिस द्वारा एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियो को बताया की एलवीश यादव इस समय जमानत पर बाहर है और वो फिलाहल अभी तो वांटेड नहीं है इसके बाद एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियो ने एलवीश यादव को विदेश जाने की अनुमति दे दी आपको बता दे एलवीश यादव के खिलाफ नॉएडा के सेक्टर 49 में केश दर्ज हुआ था
पीछले साल नवंबर में ELVISH YADAV दर्ज किया था केश
आपको बता दे पिछले साल 3 नवंबर को अलवीश यादव और 5 सपेरों के खिलाफ एक साथ नॉएडा के SEC 49 में ठाणे में मुकदमा दर्ज किया गया था उस समय उन 5 सपेरों को तो मोके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि एलवीश यादव को 6 महीने बाद गिरफ्तार किया गया था पुलिस ने उन सपेरों के पास से कोबरा सहित 9 साँप और 20 ML जहर को भी बरामद किया था
17 मार्च को किया था ELVISH YADAV को गिरफ्तार
नॉएडा पुलिस के द्वारा कथित तोर पर अलवीश यादव द्वारा आयोजित पार्टियों में सांपो का जहर इस्तमाल करने की जांच में 17 MARCHको एलवीश यादव को गिरफ्तार किया गया नॉएडा पुलिस ने एलवीश यादव के खिलाफ ANDPC ACT और वन्यजीव एक्ट और भारतीय दंड सहित IPC के विभिन्न अलग अलग धाराओं को तहत मामला दर्ज किया गया है इस मामले में नॉएडा पुलिस ने एलवीश यादव को कई दिनों तक जेल में रखा और उनके साथी विनय और ईश्वर को भी इस मामले में गिरफ्तारी की है फिलाल तो अभी सभी आरोपी जमानत पर बाहार है POLICE की और से इस मामले को करीब 1200 पन्नो का आरोप पत्र भी कोर्ट में दाखिल क्र दिया गया है